डबवाली- उपमंडल के गांव बिज्जूवाली में खेत में पानी लगा रहे एक किसान को पड़ोसियों ने तेजधार हथियार व लाठियों से हमला बोल कर घायल कर दिया। घायल किसान राधे श्याम पुत्र छबीला राम पूर्व पंचायत सदस्य बिज्जूवाली को उपचार के लिए डबवाली के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल किसान राधे श्याम ने बताया कि बीती देर रात वह अपने खेत में ट्यूबवैल से पानी लगा रहा था कि अचानक उसके खेत के पड़ोसियों ने अचानक उस पर लाठियों व तेजधार हथियारों से हमला बोल कर उसे घायल कर फरार हो गये। सूचना मिलते ही राधे श्याम के पुत्र अनिल कुमार मौका पर पहुंचा और उसे घायल अवस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में दाखिल करवाया। घटना की जानकारी पुलिस चौकी गौरीवाला को दे दी गई है। पुलिस ने घायल के ब्यान दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 27 अक्टूबर 2010
खेत में पानी लगा रहे एक किसान को तेजधार हथियार व लाठियों से किया घायल
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें