डबवाली-कला, साहित्य, खेल, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रचार - प्रसार के लिए समॢपत शहर की अग्रणी संस्था वरच्युस कल्ब इण्डिया द्वारा हरियाणा पंजाबी साहित्य अकेडमी पंचकूला के तत्त्वाधान में आगामी 21 नवम्बर दिन रविवार को स्थानीय श्री गौशाला रोड़ स्थित कम्युनिटी हाल के प्रांगण में सायं 5 बजे पंजाबी के प्रसिद्ध मरहूम शायर शिव कुमार बटालवी की मधुर स्मृति में पंजाबी गीतों, गज़लों का सुर-संगीत से परिपूर्ण संगीतमय कार्यक्रम लोक - तरंग की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हिन्दी $िफल्मों के प्रसिद्ध गायक जनाब विनोद सहगल, सारेगामापा जीटी की फाईनालिस्ट प्रसिद्ध ऋतु कालिया, ट्रिब्यून ग्रुप के जनाब एसपी शर्मा पंजाबी के मरहूम शायर शिव कुमार बटालवी की रचनाओं के अलावा अपने सुर - संगीत और मधुर आवाज़ से लोकगीतों, गज़लों एवं परम्परागत संगीत के माध्यम से डबवाली के दर्शकों के रू-ब-रू होंगे। लोक - तरंग में मुख्यातिथि के रूप में उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीष नागपाल श्रिकत करेंगे। जबकि हरियाणा पंजाबी साहित्य अकेडमी पंचकूला के निर्देशक सीआर मोदगिल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उपरोक्त कार्यक्रम लोक तरंग के लिए दर्शकों को निमन्त्रिण किया जा रहा है।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें