डबवाली -आज राजकीय अस्पताल में इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा स्थापित सामुदायिक रसोईघर का उद्घाटन स्थानीय उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीष नागपाल ने
किया। इस अवसर पर एसएमओ डॉ.विनोद महीपाल, डबवाली गैस सॢवस के संचालक श्याम सुन्दर सभ्रवाल तथा इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन के सहायक प्रबन्धक औम प्रकाश के अलावा सिविल हस्पताल का स्टाफ उपस्थित था। इस रसोईघर में चार सिलेंडर व दो गैस चुल्हे स्थापित किए गए हैं। उद्घाटन उपरान्त उपमण्डलाधीश डॉ. मुनीष नागपाल ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई यह स्कीम व इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा यह एक अच्छा प्रयास है। इस रसोईघर के स्थापित होने से हस्पताल में मरीजों व उनके साथ आए रिश्तेदारों को पानी, दूध व भोजन गर्म करने की सुविधा रहेगी। सिविल हस्पताल के एसएमओ डॉ.विनोद महीपाल ने बताया कि इस रसोईघर में मरीजों के लिए खाना, पानी, दूध वगैरा गर्म करने के लिए मामूली शुल्क रखा गया है तथा रसोईघर का चार्ज नॄसग स्टाफ के पास रहेगा और इसकी सेवा 24 घन्टे उपलब्ध रहेगी। इण्डियन ऑयल कार्पोरेशन के सहायक प्रबन्धक औम प्रकाश व डबवाली गैस सॢवस के संचालक श्याम सुन्दर सभ्रवाल ने बताया कि उनको कम्पनी की ओर से गैस रिफिल मकैनिकल फायर के लिए मकैनिकल की सेवा 24 घन्टे उपलब्ध रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें