डबवाली- स्थानीय चौटाला रोड़ पर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन से लोट रहे दो स्कूटर सवार कार की टक्कर में गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु डबवाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के पश्चात सिरसा रैफर कर दिया। लेकिन घायलों में से एक की हिसार के अस्पताल में मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल व्यक्ति बठिण्डा के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। मृतक की पहचान वार्ड नम्बर 13 निवासी केवल कृष्ण तथा घायल रिटायर्ड पोस्टमास्टर पीडी शर्मा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार प्रात: रिटायर्ड टीचर केवल कृष्ण व रिटायर्ड पोस्टमास्टर पीडी शर्मा सत्संग सुनकर आ रहे थे कि टेलिफोन एक्सचेंज के समीप आगे जा रही कार ने अचानक ब्रेक लगा दी और उन्होंने अपने स्कूटर की भी बे्रेक लगा दी तभी पीछे से आ रही एक अन्य कार ने टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप दोनों सड़क पर जा गिरे तभी वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें तुरन्त स्थानीय राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उन्हें सिरसा रैफर कर दिया। लेकिन पीडी शर्मा के परिजन उसे बठिण्डा के निजी अस्पताल में ले गए। जबकि केवल कृष्ण को चिकित्सकों द्वारा सिरसा से हिसार रैफर कर दिया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें