दीवार से देकर मार डाला
सिरसा, 25 नवंबर। शक्तिनगर में सोमवार की शाम जिस मासूम अंजली का शव मिला था उसकी हत्या की गई थी। हत्या किसी अनजान व्यक्ति ने नहीं बल्कि उसकी मां के प्रेमी ने की थी। यह पता पुलिस जांच में चला है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने अंजली की मां शीला व उसके प्रेमी को काबू कर लिया है। सूत्रों के अनुसार अंजली की मां शीला कुछ समय से अपने पति से अलग शक्तिनगर में किराए के मकान में रह रही थी। उसका चतरगढ़पट्टी निवासी एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लंबे समय से प्रेमी शीला के घर आता-जाता था और दोनों शादी करना चाहते थे। शीला भी प्रेमी के संग घर बसाना चाहती थी मगर अंजली प्रेम में रोड़ा बन रही थी क्योंकि शीला का प्रेमी अंजली को साथ नहीं रखना चाहता था। वह सिर्फ शीला को ही अपनाना चाहता था, इसलिए अंजली उसकी आंख की किरकरी बनी हुई थी। सूत्रों के अनुसार प्रेमी अक्सर शीला के घर जाता था,इसलिए चार वर्षीय अंजली मां के प्रेमी के साथ घुलमिल गई थी। घटना वाली रात प्रेमी अंजली को अपने साथ घूमाने के बहाने घर से लेकर गया और बाद में उसे मार दिया। सूत्रों के अनुसार प्रेमी ने बेरहमी से अंजली के दोनों पैर पकड़कर उसका सिर दीवार से दे मारा जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में शव को खेत में पटककर वह भाग गया। हालांकि यह भी पता चला है कि शीला अंजली को बेहद प्यार करती थी और उसे मारना व छोडऩा नहीं चाहती थी लेकिन प्रेमी ने शीला को बिना बताए ही अंजली को मौत के घाट उतार दिया।
सिरसा, 25 नवंबर। शक्तिनगर में सोमवार की शाम जिस मासूम अंजली का शव मिला था उसकी हत्या की गई थी। हत्या किसी अनजान व्यक्ति ने नहीं बल्कि उसकी मां के प्रेमी ने की थी। यह पता पुलिस जांच में चला है। सूत्रों की माने तो पुलिस ने अंजली की मां शीला व उसके प्रेमी को काबू कर लिया है। सूत्रों के अनुसार अंजली की मां शीला कुछ समय से अपने पति से अलग शक्तिनगर में किराए के मकान में रह रही थी। उसका चतरगढ़पट्टी निवासी एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लंबे समय से प्रेमी शीला के घर आता-जाता था और दोनों शादी करना चाहते थे। शीला भी प्रेमी के संग घर बसाना चाहती थी मगर अंजली प्रेम में रोड़ा बन रही थी क्योंकि शीला का प्रेमी अंजली को साथ नहीं रखना चाहता था। वह सिर्फ शीला को ही अपनाना चाहता था, इसलिए अंजली उसकी आंख की किरकरी बनी हुई थी। सूत्रों के अनुसार प्रेमी अक्सर शीला के घर जाता था,इसलिए चार वर्षीय अंजली मां के प्रेमी के साथ घुलमिल गई थी। घटना वाली रात प्रेमी अंजली को अपने साथ घूमाने के बहाने घर से लेकर गया और बाद में उसे मार दिया। सूत्रों के अनुसार प्रेमी ने बेरहमी से अंजली के दोनों पैर पकड़कर उसका सिर दीवार से दे मारा जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में शव को खेत में पटककर वह भाग गया। हालांकि यह भी पता चला है कि शीला अंजली को बेहद प्यार करती थी और उसे मारना व छोडऩा नहीं चाहती थी लेकिन प्रेमी ने शीला को बिना बताए ही अंजली को मौत के घाट उतार दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें