Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 25 नवंबर 2010
तेजधार हथियारों से हमला, युवक की मौत
डबवाली-बुधवार देर शाम पुराना दलीप होस्पिटल के समीप कुछ युवकों ने रिक्शा पर आ रहे दो दोस्तों पर तेजधार हथियारों से कातिलाना हमला कर दिया। जिससे एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे ने भागकर अपनी जान बचाई। थाना शहर पुलिस ने मृतक के मामा के ब्यान पर मामला दर्ज कर छानबीन आरम्भ कर दी है। गांव अबूबशहर निवासी रवि कुमार पुत्र धन्ना राम ने बताया कि वह अपने दोस्त 20 वर्षीय जसवीर पुत्र बलदेव ङ्क्षसह निवासी मण्डी किलियांवाली के साथ बठिण्डा से खरीददारी कर शाम साढ़े 6 बजे के करीब रिक्शा पर अपने घर लोट रहे थे कि पुराना दलीप होस्पिटल के समीप मोटरसाईकल पर सवार चार युवकों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। जिससे वह तो किसी तरह उनके हाथों से निकलकर भाग गया जबकि उसका दोस्त जसवीर हमलावर युवकों के हत्थे चढ़ गया। हमलावर युवकों ने उसके दोस्त जसवीर पर तेजधार हथियारों से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। किसी ने इस घटना की जानकारी गली निवासी सुनील कुमार व उसके मामा दर्शन ङ्क्षसह को दी तो वह तुरन्त घटनास्थल पहुंचे और खून से लथपथ जसवीर को स्थानीय राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु ले गए। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। रवि कुमार ने हमलावर युवकों में से दो की पहचान विनोद कुमार तथा मोनू निवासी रविदास नगर के रूप में बताई है अन्य दो युवकों को वह नहीं जानता बताया है। इस हमले का कारण रवि कुमार से स्कूल समय की पुरानी रंजिश होना बताया गया है। जिसका खामियाजा रवि के दोस्त जसवीर को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वहां का जायजा लिया तथा उसके बाद पुलिस सिविल हस्पताल में पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई आरम्भ कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही सिरसा के एसपी सुरिन्द्र गुप्ता व डीएसपी बाबू लाल सामान्य हस्पताल पहुंचे मृतक के दोस्त रवि कुमार से घटना की विस्तार से जानकारी ली और स्थानीय पुलिस को हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेश दिए। स्थानीय पुलिस ने वीरवार प्रात: आवश्यक कार्रवाई उपरान्त शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया। डीएसपी बाबू लाल ने बताया कि मृतक के मामा दर्शन ङ्क्षसह के ब्यान पर हमलावर विनोद कुमार व मोनू निवासी रविदास नगर तथा दो अन्य हमलावर युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं और पुलिस टीमों द्वारा हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए जगह - जगह छापेमारी की जा रही है। मामले की जांच कर रहे एसआई मन्दरूप ङ्क्षसह ने बताया कि हमलावरों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news,
haryana police
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें