डबवाली -सिरसा जिला की शहर डबवाली पुलिस ने बीती 30 सित बर की रात्रि को हुई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने इस घटना के दोनो आरोपियों को आज शहर डबवाली क्षेत्र से गिर तार भी कर लिया है। गिर तार किए गए आरोपियों की पहचान स्वराज पुत्र नक्षत्र निवासी बडिंग खेड़ा व बलकरण ङ्क्षसह पुत्र जगराज ङ्क्षसह निवासी मलवाला पंजाब के रूप में हुई है। दोनो अरोपियों को कल डबवाली अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि विस्तार से घटना के संबंध में पुछताछ की जा सके। घटना की जानकारी देते हुए डबवाली शहर पुलिस प्रवक् ता ने बताया कि बीती 30 सित बर की रात्रि को अज्ञात व्यक्तियों ने शेरगढ शराब ठेका ब्रांच के सेल्जमेन कृष्ण पुत्र राममूर्ति निवासी धारनिया जिला फतेहाबाद की सिर में ईंटे मार कर हत्या कर दी थी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में मृतक के पिता राममूर्ति के बयान पर 1 अक्तूबर 2010 को भादंसं की धारा 302,379 के तहत अभियोग दर्ज कर घटना की जांच शुरू की। घटना की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कई टीमों का गठन किया। गठित की गई टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाए तथा पुलिस के हाथ आरोपियों तक पहुंच गए। उन्होने बताया कि गिर तार किए गए दोनो हत्यारोपियों ने कबूल किया है कि उन्होने 30 सित बर की रात्रि को शेरगढ शराब ठेका के सेल्जमेन कृष्ण को नींद से उठाकर देर रात्रि को शराब देने को कहा, जिस पर उसने शराब देने से इंकार कर दिया। आरोपियों ने पुछताछ में बतलाया कि इस बात से तैश में आकर उन्होने उसके सिर पर ईंटों से वार उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने स्वीकारा कि इसके पश्चात वे गल्ले से कुछ नकदी व शराब लेकर फरार हो गए। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी स्वराज सिंह बडिंग खेड़ा का रहने वाला है तथा दूसरा आरोपी बलकरण सिंह स्वराज सिंह का जीजा है। दोनो ने ही उस रात को पहले से ही शराब का सेवन किया हुआ था तथा बाद में इस घटना को अंजाम दे दिया।
Young Flame Headline Animator
रविवार, 7 नवंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें