डबवाली-डबवाली अग्रिकाण्ड पीडि़त संघ की बैठक स्मारक स्थल पर संघ के महासचिव विनोद बांसल की अध्यक्षता में बीते दिवस रविवार को सम्पन्न हुई। बैठक में डबवाली अग्रिकाण्ड शहीदों की याद में हर वर्ष की भांति इस बार भी अग्रिकाण्ड के दिन 23 दिसम्बर को सर्वधर्म प्रार्थना सभा करवाने का निर्णय लिया गया। श्री बांसल ने बताया कि 21 दिसम्बर को श्री गुरू ग्रंथ साहिब का प्रकाश करवाया जाऐगा तथा 22 दिसम्बर को श्री रामायण का पाठ आरम्भ होगा। जिसके भोग 23 दिसम्बर को भोग डाले जाऐंगा। इसके अतिरिक्त 22 तारीख को स्कूली बच्चों में आग से सुरक्षा व बचाव के विषय पर ड्राईंग व सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिताऐं करवाई जाऐंगी। इस अवसर पर अग्रिकाण्ड का दंश झेल रहे इकबाल शांत ने इस कांड में घायल हुए लोगों को आ रही परेशानियों को लेकर जिनको प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता है उनके लिये प्लास्टिक सर्जरी के विशेषज्ञ चिकित्सक का चैकअप शिविर लगाये जाने पर बल दिया। बैठक में अग्रिकाण्ड पीडि़तों में शमशेर सिंह, जयमुनी गोयल, हेमराज जिन्दल, औम प्रकाश सचदेवा, खुशहाल चंद, राजिन्द्र सिंह, प्रेम कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें