डबवाली(सुखपाल सिंह)मानवता कि सेवा को समर्पित कला,सं
स्कृति,खेल,शिक्षा के परचार प्रसार हेतू शहर कि अग्रणी संस्था वर्चुअस क्लब इंडिया मंडी डबवाली ने आज स्थानीय राजकीय वरिस्थ माध्मिक स्कूल में नशे के कारण,निवारण व् परिणाम विषय पर भाषण प्रतियोगिता करवा कर 28 वां स्थापना दिवस बड़े ही साधारण तरीके से विधिवत रूप में मनाया!कार्यक्रम में नगर के भिन्न-भिन्न स्कूलों के 8 प्रतिभागियों ने भाग लिया व् आज के ज्वलंत विषय नशाखोरी के खिलाफ युवा वर्ग को जागरूक करने का संकल्प लिया!इस प्रतियोगिता में नव परगति सेन. सेक. स्कूल की जपिंदर गिन्नी ने प्रथम,क्रिस्ट मिशन की छात्रा अलका व् शालिनी सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय की ने त्रितय स्थान प्राप्त किया व् राजकीय वरिस्थ माध्मिक स्कूल के छात्र तर्किश को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया! इस अवसर पर पर मुखातिथि शिक्षा विद आत्मा राम अरोरा ने सम्भोदित करते हुए कहा की वर्चुअस क्लब इंडिया ने पिछले 27 वशो से मानवता के कल्याण हेतू कला,खेल व् शिक्षा के प्रचार प्रसार व् समाज सेवा व् स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देकर समाज में नये आयाम स्थापित करके समाज को नई दिशा दी है यह सब लोगो के सहयोग व् दानवीरों के सोजन्य से व् प्रेस क्लब के पत्रकार साथियों के अमूल्य विचारो से ही संभव हो पाया है!वर्चुअस क्लब सदेव भविष्य में अपनी भूमिका बखूबी निभाता रहेगा ऑर उन्हों ने युवा पीडी को जागरूक करते हुए कहा की युवा देश के भविष्य होते है ऑर आज का युवा नशा रहित होना चाहए क्यों की नशा जीवन रूपी यात्रा को दीमक की तरह खोखला कर देता है ऑर ये स्थापना दिवस समाजिक बुरयियो के खिलाफ इक संकल्प, इक लक्ष्य सिद्ध होगा!ऑर मुखातिथि आत्मा राम अरोड़ा ने वर्चस परिवार के सदस्यों को अपना आशीर्वाद दिया!इस अवसर पर महक एन.पी.एस डबवाली के कलाकारों ने प्रसिद्ध कोरेओग्रफेर अमन ने नशाखोरी के खिलाफ "देस होया परदेस" कोरेओग्रफी प्रस्तुत करके युवा पीड़ी को जागरूक किया!इस अवसर पर क्लब के प्रधान श्री बीर चाँद गुप्ता ने क्लब की कार्यशेली के बारे में दर्शको को बताते हुए वार्षिक रिपोर्ट पड़ी ऑर कार्यक्रम के दोरान जरुरत मंद बच्चो के लिए गरम जर्सिया व् स्वेटर मुख्याधिपक बलजिंदर भंगु को प्रदान की इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका में परमजीत कोचर, संजीव शाद व् मैडम नवजोत शर्मा ने अदा की जबकि मंच सञ्चालन नरेश शर्मा ने बखूबी निभाए व् प्रकल्प परमुख जतिंदर शर्मा ने आये मेहमानों का स्वागत किया!इस अवसर पर क्लब के संस्थापक केशव शर्मा ने शहर की समाजिक संथाओ, शिक्षण,धार्मिक व् पत्रकार साथियों का व् पर्शासन का क्लब को अमूल्य सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया!इस कार्यक्रम में वेद कालरा,अशोक टीना,भूपिंदर सूर्या,तरसेम जिंदल,परवीन सिंगला,मथरा दास चलाना,दीदार सिंह ग्रोवर व् अन्य हस्तिया शामिल हुई
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 3 जनवरी 2011
वर्चुअस क्लब इंडिया नशे के कारण,निवारण व् परिणाम विषय पर भाषण प्रतियोगिता करवा कर 28 वां स्थापना दिवस मनाया
लेबल:
virtuous club
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें