डबवाली- सेवा भारती की स्थानीय इकाई द्वारा नगर के विभिन्न हिस्सों में नाना प्रकार के प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। जिनमें बच्चों के लिए संस्कार केन्द्र तथा युवतियों के लिए सिलाई केन्द्र प्रमुख हैं। इसी कड़ी में स्थानीय वाटर वक्र्स एरिया में दशमेश संस्कार केन्द्र के नाम से चल रहे संस्कार केन्द्र में अध्ययनरत 60 बच्चों को स्थानीय लायंस कल्ब सुप्रीम द्वारा प्रधान मनोहर लाल ग्रोवर की अध्यक्षता में शनिवार सायं जॢसयां वितरित की गई। उपस्थिति को सम्बोधित करते हुए श्री ग्रोवर ने कहा कि सेवा भारती द्वारा किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं तथा लायंस कल्ब सुप्रीम द्वारा भी समय-समय पर सामाजहित के कार्य किए जाते हैं। इन्हीं कार्यों की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए लायंस कल्ब सुप्रीम द्वारा दशमेश संस्कार केन्द्र के बच्चों को इस सर्दी की ठिठुरना से बचाने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए जॢसयां वितरित की गई हैं। इस अवसर पर सेवा भारती के अध्यक्ष राज कुमार गर्ग व विभाग सचिव सतीश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से लायंस कल्ब सुप्रीम के सदस्यों का आभार जताया। इस अवसर पर एसके दुआ, राम लाल बागड़ी, संस्कार केन्द्र के प्रकल्प प्रमुख कृष्ण लाल शर्मा तथा संस्कार केन्द्र की अध्यापिकाऐं सीमा, निशा सहित लायंस कल्ब के मुकेश कामरा, प्रेमसुख दास सेठी, भूपिन्द्र अरोड़ा, भूपिन्द्र पाहूजा (भूपी), राज मिढा, गुरदीप कामरा उपस्थित थे। यह जानकारी देते हुए श्री अग्रवाल ने बताया कि सेवा भारती द्वारा रविवार को बाल मन्दिर के प्रांगण में एक ओर सिलाई केन्द्र का शुभारम्भ किया गया है। जिसमें युवतियों को शिक्षिका बिन्दु द्वारा सायं 3 बजे से 5 बजे तक कटाई-सिलाई सिखलाई जाऐगी।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें