नहीं मिला स्टोक रजिस्टर
सिरसा,-सिरसा के एसडीएम एसके जैन ने आज एक शिकायत पर कालांवाली स्थित करणी गैस एजेंसी पर छापा मारा। छापे के दौरान एजेंसी से स्टोक रजिस्टर ही गायब मिला जिस कारण गैस वितरण में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। आज सुबह एसडीएम एसके जैन, कालांवाली के नायब तहसीलदार संजय बिश्रोई, खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर राजदीप व कालांवाली थाना प्रभारी विक्रम नेहरा करणी गैस एजेंसी पर पहुंचे। एसडीएम ने एजेंसी संचालक से स्टोक रजिस्टर दिखाने को कहा मगर रजिस्टर नहीं मिला। इसके बाद पूरी टीम करीब दो घंटे से अधिक समय तक एजेंसी पर रही और पूरे रिकार्ड की जांच की। अधिकारियों ने एजेंसी पर भरे हुए व खाली जितने भी गैस सिलेंडर थे, सबका रिकार्ड नोट कर लिया है। खाद्य आपूर्ति विभाग कालांवाली के इंस्पेक्टर राजदीप ने स्टोक रजिस्टर न होने की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त एजेंसी के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी कि होम डिलीवरी में दिक्कत आ रही है। बुकिंग के कई दिन बाद भी गैस नहीं देने की शिकायत के आधार पर ही आज एजेंसी पर जांच की गई है। उन्होंने बताया कि एजेंसी के पूरे रिकार्ड की जांच की जा रही है।
सिरसा,-सिरसा के एसडीएम एसके जैन ने आज एक शिकायत पर कालांवाली स्थित करणी गैस एजेंसी पर छापा मारा। छापे के दौरान एजेंसी से स्टोक रजिस्टर ही गायब मिला जिस कारण गैस वितरण में गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। आज सुबह एसडीएम एसके जैन, कालांवाली के नायब तहसीलदार संजय बिश्रोई, खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर राजदीप व कालांवाली थाना प्रभारी विक्रम नेहरा करणी गैस एजेंसी पर पहुंचे। एसडीएम ने एजेंसी संचालक से स्टोक रजिस्टर दिखाने को कहा मगर रजिस्टर नहीं मिला। इसके बाद पूरी टीम करीब दो घंटे से अधिक समय तक एजेंसी पर रही और पूरे रिकार्ड की जांच की। अधिकारियों ने एजेंसी पर भरे हुए व खाली जितने भी गैस सिलेंडर थे, सबका रिकार्ड नोट कर लिया है। खाद्य आपूर्ति विभाग कालांवाली के इंस्पेक्टर राजदीप ने स्टोक रजिस्टर न होने की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त एजेंसी के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी कि होम डिलीवरी में दिक्कत आ रही है। बुकिंग के कई दिन बाद भी गैस नहीं देने की शिकायत के आधार पर ही आज एजेंसी पर जांच की गई है। उन्होंने बताया कि एजेंसी के पूरे रिकार्ड की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें