डबवाली- उपमण्डल के गांव पन्नीवाला मोरिक्का में दलित समाज के दो व्यक्तियों ने पुलिस अधीक्षक सिरसा को गांव के सरपंच व अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट व मुंह काला करके सरेआम पूरे गांव में घुमाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। इस घटनाक्रम को लेकर सोमवार को तहसील परिसर में कई गांवों की पंचायतें एकत्रित होकर मामले को सुलझाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रयास करती रही। समाचार लिखे जाने तक मामला सुलझ नहीं पाया था। प्राप्त सूचनानुसार पन्नीवाला मोरिक्का के किसान बीरबल ङ्क्षसह पुत्र गुरदित्ता ङ्क्षसह के खेत में मक्खन ङ्क्षसह व सीरा ङ्क्षसह ने कथित रूप से नरमें के टिण्डे चुरा लिए। यह घटना शनिवार 8 जनवरी की बताई जा रही है। उपरोक्त दोनों को खेत मालिक बीरबल ङ्क्षसह ने रंगे हाथों पकड़ा व गांव के सरपंच जगदीप ङ्क्षसह के पास ले गया। सरपंच ने दोनों पक्षों की बात सुनकर मामला एकबारगी निपटा दिया। हालांकि अगले दिन फिर पंचायत हुई। जिसमें कथित रूप से मारपीट व मुंह काला करने का घटनाक्रम हुआ बताया जाता है। दोनों आरोपी 13 जनवरी को सिरसा पुलिस अधीक्षक के पास फरियाद लेकर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए डबवाली के उपमण्डलाधीश मुनीष नागपाल को जांच का जिम्मा सौंप दिया। उपमण्डलाधीश मुनीष नागपाल तुरन्त उपपुलिस अधीक्षक बाबू लाल को लेकर गांव में पहुंचे। उपरोक्त अधिकारियों को शिकायत कर्ता मक्खन व सीरा ङ्क्षसह गांव में नहीं मिले। तब उपमण्डलाधीश ने गांव में शान्ति कमेटी का गठन किया व सोमवार को दोनों पक्षों को डबवाली पहुंचने का निर्देश दिया। उधर सरपंच जगदीप ङ्क्षसह ने बताया कि हमने पंचायती तौर पर मामला निपटाने की बजाय पुलिस के पास चोरी का मामला दर्ज करवाना चाहिए था अब इन लोगों ने हम सात मौजूज व्यक्तियों पर कथित तौर पर इल्जाम लगाया है तथा मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 17 जनवरी 2011
मुंह काला कर गांव में घुमाने का आरोप, पंचायतें व प्रशासन मामले को सुलझाने हेतु दिनभर रहे प्रयासरत
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें