डबवाली- बीती रात पुरानी अनाज मण्डी के समीप कुछ युवकों द्वारा रूई पिंजाई का कार्य करने वाले युवक पर ईंट व पत्थरों से हमलाकर सोने की चेन व नकदी छीन कर फरार हो गए। स्थानीय राजकीय अस्पताल में उपचाराधीन घायल समीर खान पुत्र मौहम्मद सलीम जोकि सब्जी मण्डी के समीप रूई पिंजाई का कार्य करते हैं ने बताया कि वह रविवार रात साढ़े 8 बजे के करीब मीना बाजार से खरीददारी करके अपने दोस्त रिशी कुमार के साथ घर जा रहा था कि पुरानी अनाज मण्डी में स्थित नगर पार्षद जगदीश सूर्या के घर के पास खड़े जग्गू, रिन्कू, राहुल और उसके साथियों ने उन्हें घेर लिया और छीना-झपटी करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त युवकों ने वहां पर पड़े ईंट, पत्थरों से हमला बोल दिया और मारपीट करने लगे और जबरदस्ती उसके गले से सोने की चेन व जेब में रखी तीन हजार करीब की नकदी छीन ली, तभी शोर सुनकर नगर पार्षद जगदीश सूर्या ने बाहर आकर ललकारा तो उक्त युवक वहां से भाग गए, उसे घायल अवस्था में डबवाली के राजकीय अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल करवाया। इस घटना की सूचना गोल बाजार पुलिस चौकी में दे दी गई है। पुलिस द्वारा घायल के ब्यान दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 17 जनवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें