डबवाली-पुरानी रंजिश के चलते एक किसान द्वारा दिहाड़ीदार मजदूर को गण्डासी मारकर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार घायल को डबवाली के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन गांव शेरगढ़ निवासी कुलवीर ङ्क्षसह पुत्र लधर ङ्क्षसह ने बताया कि वह गांव के खेतों में दिहाड़ी का कार्य करता है और गांव के किसान बूटा ङ्क्षसह से पुरानी रंजिश चल रही है। उसने बताया कि कुछ माह पूर्व उक्त किसान ने नरमा चोरी का झूठा आरोप लगाकर उससे मारपीट की थी, उसने बताया कि बीती शाम वह अपने घर के बाहर खड़ा था कि उक्त किसान बूटा ङ्क्षसह व उसकी माता धापली देवी बिना किसी बात को लेकर उससे झगड़ा करने लग गए और उसके एतराज करने पर उक्त किसान ने गण्डासे से वार कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया तभी वहां मौजूद गलीवासियों ने उसे छुड़वाया और उसके परिजनों ने उसे उपचार हेतु राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाकर इस झगड़े की सूचना थाना शहर डबवाली को दी। पुलिस ने घायल के ब्यानों को दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 4 जनवरी 2011
पुरानी रंजिश के चलते एक किसान द्वारा दिहाड़ीदार मजदूर को गण्डासी मारकर घायल किया
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें