Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 4 जनवरी 2011
महिला सदस्य से कुछ युवकों द्वारा छेडख़ानी करने पर जब ऐतराज जताया गया तो उदण्ड युवकों ने सीनाजोरी दिखाते हुए युवती के परिवारजनों को ही कथित रूप से पीट ड
डबवाली-शहर में 'ईजी-डे' स्टोर की शुरूआत ही 'अनईजी' कही जा सकती है। देश चाहे आज माल स्टोर संस्कृति से सराबोर होकर तरक्की की नई ऊंचाईयां लांघ रहा है लेकिन डबवाली जैसा कस्बाई क्षेत्र अभी माल स्टोर की महानगरीय संस्कृति को आत्मसात करने के लिए तैयार नहीं है। 'ईजी - डे' स्टोर के शुरूआती दिनों में हुए घटनाक्रम इस बात को पुख्ता करते प्रतीत होते हैं। स्टोर में खरीददारी करने पहुंचे एक प्रतिष्ठित परिवार की महिला सदस्य से कुछ युवकों द्वारा छेडख़ानी करने पर जब ऐतराज जताया गया तो उदण्ड युवकों ने सीनाजोरी दिखाते हुए युवती के परिवारजनों को ही कथित रूप से पीट डाला। इस अवसर पर बीच-बचाव करने वाले भी उपरोक्त युवकों के शिकार हो गए। अगले दिन स्टोर में खरीददारी करने आए एक व्यक्ति का मोटरसाईकल चोरी हो गया। उपरोक्त घटनाक्रम के चलते जहां स्टोर के स्थानीय प्रबन्धक बेहद असहज महसूस कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर छेड़छाड़-मारपिटाई प्रकरण बाबत किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई भी अमल में नहीं लाई गई। पीडि़त परिवार जहां लोकलाज के भय से सम्भवत: ऐसा नहीं कर पाया लेकिन स्टोर के प्रबन्धक को तो दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए थी अन्यथा क्या सम्भ्रान्त परिवारों की महिलाऐं खरीदरारी करने उनके प्रतिष्ठान पर आ पाऐंगी? क्या कोई कानूनी कार्रवाई न करके गुण्डा तत्त्वों को शह नहीं दी गई है? ताकि वे भविष्य में भी इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति आसानी से कर सकें।
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें