डबवाली- पंजाब के निकटवर्ती गांव कालचिरहानी में बाबा जोगिंद्र सिंह की याद में 15 जोड़ों की सामूहिक शादियों सीख मर्यादा अनुसार करवाई गई। गांव कालचिरहानी के गुरूद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार बाबा राजा सिंह ने बताया कि समूहिक शादियां गुरूद्वारा साहिब,दानी सज्जनों व नगरवासियों के सहयोग से की गई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जोड़े को घरेलु रूप में प्रयोग होने वाला सामान दिया गया।
इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को अशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सचिव व राज्यमंत्री मेजर भूपेंद्र सिंह बादल के अलावा वरिष्ठ आकाली नेता दर्शन सिंह कोटफत्ता, सुखबीर सिंह गग्ड़ व इलाके के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस मौके पर मेजर भूपेंद्र सिंह बादल ने उपस्थिति लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सामूहिक शादियों करवाने वाले प्रबंधकों को बधाई दी। यह पुण्ति कार्य समाज के उत्थान के लिए एक मील पत्थर साबित होगा। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि युवावर्ग नशा व सामाजिक बुराईयों से दूर रहकर समाज सेवा के कायों में अहम् भूमिका अदा करे ताकि एक अच्छे समाज की संरचना हो सके।
इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को अशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब के राजनीतिक सचिव व राज्यमंत्री मेजर भूपेंद्र सिंह बादल के अलावा वरिष्ठ आकाली नेता दर्शन सिंह कोटफत्ता, सुखबीर सिंह गग्ड़ व इलाके के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस मौके पर मेजर भूपेंद्र सिंह बादल ने उपस्थिति लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सामूहिक शादियों करवाने वाले प्रबंधकों को बधाई दी। यह पुण्ति कार्य समाज के उत्थान के लिए एक मील पत्थर साबित होगा। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि युवावर्ग नशा व सामाजिक बुराईयों से दूर रहकर समाज सेवा के कायों में अहम् भूमिका अदा करे ताकि एक अच्छे समाज की संरचना हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें