डबवाली-पतंजलि योग समिति की एक बैठक अग्रवाल धर्मशाला रामलाल बागड़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में शहर की अन्य धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पतंजलि योग समिति द्वारा स्वामी राम देव के नेतृत्व ममें चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के अंतगर्त अगामी 27 फरवरी भगत सिंह चौंक से हस्ताक्षर अभियान यात्रा शुरू कर स्थानीय प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में जितेंद्र खेरा एडवोकेट, संजीव शाद, मुकनंदलाल सेठी, बहादूर सिंह कूका, हरिप्रकाश शर्मा, मोहन लाल कौशिक, शशिकांत शर्मा, राज बहादूर सिंह अदि अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। बैठक में सर्वसम्मति से योग ऋषि स्वमी रामदेव द्वारा भ्रष्टाचार व काले धन के विरूद्ध देश व्यापी आंदोलन को पूर्ण समर्थ देने का प्रस्ताव पास किया गया। साथ ही एक प्रस्ताव पास कर आसाम यात्रा के दौरान बाबा रामदेव से एक सांसद द्वारा अभद्र व्यवहार करने की कड़े शब्दों में नींदा की गई।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 21 फ़रवरी 2011
27 फरवरी भगत सिंह चौंक से हस्ताक्षर अभियान यात्रा शुरू
लेबल:
डबवाली समाचार,
पतंजलि योग समिति,
Baba Ramdev,
dabwali news,
Yoga
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें