डबवाली -मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्याधिकारी डॉ. केवी सिंह ने डबवाली शहर में पेयजल, सीवरेज व सफाई व्यवस्था के बारे में लगातार आ रही शिकायतों के संदर्भ में बुधवार को जनस्वास्थ्य विभाग के उपमण्डल अभियन्ता व जन स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं के साथ शहर में लगातार घरों में गन्दे पेयजल आपूर्ति की शिकायतों के समाधान के लिए चर्चा की तथा इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं को पाँच दिनों के अंदर - अंदर हल करें। शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए डॉ. सिंह ने नगरपालिका सचिव व सफाई निरीक्षक के साथ भी बैठक की तथा शहर की सफाई व्यवस्था को सुधारने के दिशा-निर्देश देते हुए डॉ.सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी शहर के पानी, सीवरेज व सफाई व्यवस्था के बारे में आ रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उनका समाधान तुरन्त करें। डॉ. सिंह ने कहा कि जन समस्याओं के बारे में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाऐगी। इस अवसर पर उनके साथ शहरी प्रधान पवन गर्ग, डबवाली ग्रामीण प्रधान दरबारा सिंह, ब्लॉक औढ़ा प्रधान जगसीर सिंह मिठड़ी, पार्षद विनोद बांसल, संदीप चौधरी, मनवीर सिंह मान, दीपक बाबा व निजी सचिव बजरंग लाल उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
बुधवार, 2 फ़रवरी 2011
अधिकारी शहर के पानी, सीवरेज व सफाई व्यवस्था के बारे में आ रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उनका समाधान तुरन्त करें--डॉ. केवी सिंह
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें