डबवाली-जमीन की इंतकाल के लिए एक किसान से साढ़े पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते विजिलैंस की टीम ने रंगे हाथों एक पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। पटवारी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार रामपुरा बिश्रोईयां गांव के किसान राजेंद्र ने गांव के पटवारी हरमीत सिंह निवासी पीपली को जमीन की इंतकाल करने के लिए कहा। आरोप है कि पटवारी ने उससे साढ़े आठ हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर दी। इस पर राजेंद्र ने उस समय उसे तीन हजार रुपए दे दिए तथा बकाया राशि आज देने की बात कही। इसी दौरान उसने पटवारी के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत विजिलैंस विभाग को दी, जिस पर विजिलैंस टीम के इंस्पैक्टर जिले सिंह, एएसआई फतेहसिंह, हवलदार इंद्र सिंह, जीवनदास, सुरेंद्र व बलराम उक्त गांव में गए तथा राजेंद्र को रंग लगे 500-500 के 11 नोट दिए। राजेंद्र उसी समय पटवारी हरमीत सिंह के पास गया और उसे उक्त नोट थमा दिए और पटवारी ने उन्हें अपनी जेब में रख लिया। उसी समय वहां छिपी विजिलैंस की टीम ने पटवारी को पकड़ लिया तथा उसके हाथ धुलाए तो पानी का रंग लाल हो गया।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 1 फ़रवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें