डबवाली-डबवाली में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया है। सभी टीमों ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। शहर डबवाली थाना प्रभारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला गुरदेव कौर की मौत पर हत्या का मामला दर्ज किया है। गत दिवस गुरदेव कौर का शव खेत में पड़ा मिला था जिसके हाथ-पांव बंधे हुए थे। प्रारंभिक जांच में महिला के साथ दुष्कर्म होने की आशंका भी जताई जा रही है। उन्होंने आज खुद दोबारा घटनास्थल का दौरा किया और सबूत जुटाने का प्रयास किया। इसके अलावा आसपास में स्थित शराब ठेकों पर भी जाकर इस बाबत पूछताछ की गई। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि महिला से दुष्कर्म हुआ या नहीं, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। फिलहाल जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि गत दिवस गांव सांवतखेड़ा निवासी गुरदेव कौर (75) घूमने के लिए गई थी मगर देर शाम तक घर नहीं लौटी थी। बाद में गुरदेव कौर का शव शहर के पास ही खेत में पड़ा हुआ मिला था। मृतका के हाथ-पांव बंधे हुए थे।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें