डबवाली- उपमंडल के गांव सावंतखेड़ा में नरेगा स्कीम के तहत कार्य करने वाले मजदूरों की एक बैठक ब्लॉक डबवाली के एडीशनल प्रोग्राम आफिसर धन्न सिंह इसरवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें प्रत्येक मजदूर को पांच-पांच फलदार पौधे वितरण किए गए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अफिसर ने मजदूरों को संबोधित करते हुए बताया कि इन पौधों को तीन बाई तीन का एक गढ्ढा खोद कर लगाना है जिसके लिए मजदूरों को गढ्ढा खोदने व पौधे लगाने की एवज में 240 रूपए की राशि दी जाएगी तथा इससे प्रयावरण भी शुद्ध रहेगा। उन्होंने मजदूरों को बताया कि जिनके पास पांच एकड़ से कम जमीन है तो वह भूमि समतल का कार्य भी करवा सकते है और करीब डेढ लाख रूपए तक खाले भी बनवा सकते है। इस अवसर पर गांव के सरपंच रणजीत सिह सावंतखेड़ा ने मजदूरों को गांव कालूआना का उदाहरण देते हुए बताया कि जिस तरह गांव कालूआना ने पूरे देश में हरियाणा का नाम रोशन किया है ठीक उसी तरह इस योजना के तहत आप भी अपने गांव को ऊचांईयों तक पहुंचा सकते है। इस अवसर पर नरेगा के रोजगार सहायक जेई कालूराम ने भी अपने विचार रखे।
Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 17 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें