डबवाली- स्थानीय तहसील कॉम्पलैक्स के प्रांगण में जिला प्रधान नंबरदारों की एक बैठक पवन प्रकाश सहारण सुलतानपुरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें पिछले चार महीनों से नंबरदारों को मानदेय राशि न मिलने पर नंबरदारों ने सरकार के प्रति रोष जताया। बैठक के उपरांत तहसील प्रधान बलदेव सिंह हैबूआना, वरिष्ठ उपप्रधान बलदेव सिंह लोहगढ़, जनरल सेक्टरी गुरचरण सिंह, उपप्रधान गुरनाम सिंह व अन्य नंबरदारों ने एकत्रित होकर अपनी इस समस्या से एसडीएम मुनीश नागपाल को अवगत करवाया। यह जानकारी देते हुए नंबरदार एसोसिएशन के काषाध्यक्ष जयदयाल मैहता ने बताया कि एसडीएम मुनीश नागपाल ने उनकी इस समस्या कर शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 22 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें