डबवाली-वरिष्ठ नागरिक संघ की मासिक बैठक संघ के प्रधान सहजिंद्र भाटी की अध्यक्षता में हुई। यह जानकारी देतु हुए संघ के सचिव शशिकांत शर्मा व रामसहायwww.thepressreporter.com शर्मा ने बताया कि बैठक में जापान में आए भूकंप व सुनामी से हुई तबाही व परमाणु रिएक्टर के दुष प्रभाव से हुए नुकसान पर दो मिनट का मौन रखा गया व ईश्वर से प्रार्थना की गई की वहां की सरकार व लोगों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। बैठक में आत्माराम अरोड़ा ने आरक्षण निति पर बोलते हुए कहा कि आरक्षण पर जातिवाद व राजनिति न की जाए बल्कि सभी को अर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाए। जिसका सभी सदस्यों ने अनमोदन किया और इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को भेजने बारे फैंसला लिया गया। इसके बाद जिन सदस्यों का इस माह में जन्म दिन था उन्हें बधाई दी गई।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 28 मार्च 2011
वरिष्ठ नागरिक संघ की मासिक बैठक संघ के प्रधान की अध्यक्षता में हुई
लेबल:
डबवाली समाचार,
dabwali news
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें