डबवाली- www.thepressreporter.comमलोट रोड पर किलियांवाली ट्रक यूनियन में पुलिस अधिकक्षक के आदेश द्वारा जिला मुक्तसर की ट्रैफिक एजूकेशन स्कूल की और से यातायात जागरूकता शिविर का अयोजन किया गया। जिसमें ट्रैफिक एजूकेशन स्कूल के जिला प्रभारी गुरजंट सिंह जटान ने ड्राईवरों व क्लीनरों को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उनके साथ किलियांवाली पुलिस के इंचार्ज कशमीरी लाल भी थे। श्री जटान ने ड्राईवरों व क्लीनरों को बताया कि गाड़ी चलाते समय अपना मानसिक संतुलन बनाए रखे, चलती गाड़ी में मोबाईल का प्रयोग न करें, रात को डाईविंग करते समय डिपर का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने ड्राईवरों व दुकानदारों से अपने वाहन सड़क के किनारों पर न खड़ा करने की अपील की। सड़कों पर वाहन खड़ा करने पर यातायात में बांधा पड़ती है। इसलिए अपने वाहन सुरक्षित स्थान पर ही खड़े करें। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वह 3 दर्जन के करीब स्कूलों, ट्रक यूनियनों व अन्य स्थानों पर यातायात संबंधी शिविर लगा चुकें है। इस अवसर पर उनके साथ पंजाबी गायक हरदेव रसीला व सुखराज बरकंदी ने अपने गीतों के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी।
Young Flame Headline Animator
सोमवार, 28 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें