डबवाली- भारत विकास परिषद की एक बैठक रसोई रेस्टोरेंट में सम्मपन्न हुई। बैठक में परिषद द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान की सफलता पर अध्यक्ष सतपाल जग्गा ने सभी सदस्यों को बधाई दी। इस अभियान कें तहत करीब 134 व्यक्तियों को नशा छुडवाया गया। बैठक में परिषद के चुनाव करवाए गए जिसमें सर्वसम्मति से सतपाल जग्गा को फिर से परिषद की की जिम्मेदारी सौंपी गई। अन्य पदाधिकारियों में सर्वसम्मति से कृष्ण जग्गा को सचिव, ओम धमीजा को कोषाध्यक्ष, व भजन मैहता को पीआरओ चुना गया। श्री जग्गा ने बताया कि आगामी 13 मार्च को भारत विकास परिषद के प्रांतीय अधिवेशन हिसार में आयोजित कार्यक्रम में डबवाली शाखा द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा तथा तुलसी पौधा वितरण व डबवाली शाखा द्वारा मई माह में कृत्रिमअंग प्रत्यारोपण शिविर लगाने पर विचार विमर्श किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें