डबवाली-11 मार्च-आढ़तिया एसोसिएशन के चुनावों को लेकर हलचल आरंभ हो गई है। प्रधान पद के लिए टेक चंद छाबड़ा, नरेश मितल सहित निवर्तमान प्रधान प्रकाश चंद बांसल दावेदार के नाम समाने आये है। वहीं उपप्रधन के लिए गुरदीप कामरा, सचिव पद के लिए रवि निरंकारी के नाम की चर्चा है। 12 मार्च नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। कल तक दावेदारों की तस्वीर साफ हो जायेगी। सर्वसम्मति के लिए बैठक की तारीख 14 मार्च को होगी। नामांकन पत्र वापिस लेने के लिए 15 मार्च तिथि निर्धारित की गई है। इन चुनावों को लेकर आढ़तियों की एक बैठक अग्रवाल धर्मशाला में संपन्न हुई जिसमें महेंद्र जैन, प्रविंद्र अरोड़ा तथा रमेश झालरिया को चुनाव समिति का सदस्य नियुक्त किया गया। आढ़तिया एसोसिएशन के चुनावों को लेकर इनेलो और कांग्रेस आमने सामने है। कांग्रेस का पिछले 6 सालों आढ़तिया एसोसिएशन पर कब्जा है। प्रकाश चंद बांसल लगातार दो बार प्रधान चुने जा चुके है और इस बार भी वे प्रधान पद की दौड़ में शामिल बताये जा रह है। जो कि इनेलो के लिए कड़ी चुनौती है। आढ़तियां एसोसिएशन के 133 सदस्य है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 11 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें