डबवाली-स्थानीय वार्ड नंम्बर 5 में स्थित गांधी बस्ती निवासी नीतू पुत्री धर्मचंद ने अपने साथ हुए शरीरिक शोषण के मामले में पंजाब पुलिस द्वारा उचित कार्यवही न करने से पीडि़ता ने चंडीगढ़ उच्च न्यायालय में एक याचिका दार कर इंसाफ की अपील की है। पीडि़ता नीतू ने किलियांवाली निवासी जगदीश उर्फ दीशा पुत्र कृष्ण लाल पर कथित तौर से शादी का झांसा देकर उसके शरीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। उक्त युवक द्वारा शादी से इंकार करने पर उसने उसके खिलाफ किलियांवाली पुलिस चौकी, डीएसपी मलोट, एसएसपी मुक्तसर को उक्त युवक के खिलाफ कार्यवाही करने की शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने पर पीडि़ता नीतू ने उच्च न्यायालय में इंसाफ की गुहार लगाई है।
जिस पर कार्यवाही करते हुए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा समन जारी का उक्त युवक जगदीश व उसके भाई काका तथा उसके पिता कृष्ण लाल के अलावा किलियांवाली पुलिस चौकी इंचार्ज, थाना लंबी इंचार्ज व एसएसपी मुक्तसर को 30 मार्च तक उच्च न्यायालय में पेश होने के आदेश दिए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें