डबवाली- 15 अप्रैल (वासदेव मैहता) स्थानीय अनाज मंडी में गेहूं की आवक आरम्भ हो गई है और एजेंसियों द्वारा गेहंू की खरीद भी शुरू कर दी गई है। अनाज मंडी में पहले दिन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 2470 किवंटल गेहूं की खरीद की गई। मार्केट कमेटी के सचिव एससी अरोड़ा ने बताया कि इस बार गेहूं की आवक पिछले वर्ष से 25 प्रतिशत ज्यादा होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 2010 में अनाज मंडी में 18 लाख 61 हजार किवंटल गेहूं की आवक दर्ज की गई थी और इस बार 20 लाख किवंटल से उपर गेहूं की आवक होने की संभावना है।
श्री अरोड़ा ने बताया कि वर्ष 2011 में मुख्य खरीद सेंटर डबवाली के सबयार्ड खरीद सेंटर चौटाला के अलावा 13 खरीद सेंटर बनाए गए है। जिसमें रिसालियाखेड़ा, अबूबशहर, कालूआना, लोहगढ़, गंगा, गोरीवाला, हैबूआना, मलिकपूरा, देसूजोधा, मौजगढ़, बिज्जूवाली, रत्ताखेड़ा व चट्ठा शामिल है।
श्री अरोड़ा ने बताया कि पिछले वर्ष 2010 में सरसों की आवक 11 हजार 624 किवंटल थी और इस वर्ष 2011 में 14 अप्रैल तक 20 हजार किवंटल के करीब सरसों की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि गांवों में बने खरीद सेंटरों पर बिजली पानी व सफाई का उचित प्रबंध किया गया है और स्थानीय अनाज मंडी में सड़क के दोनों तरफ सफेद पट्टी लगाई गई है और किसानों व व्यापारियों को निर्देश दिए गए है कि गेहूं की उतराई सफेद पट्टी के अंदर हो ताकि मंडी में आने जाने वाले वाहनों को असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि सोमवार, वीरवार व शनिवार को गेहूं की खरीद के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग, बुधवार को हरियाणा एग्रो डिपार्टमेंट, शुक्रवार को हरियाणा वेयर हाऊस तथा मंगल कान्फैड विभाग द्वारा गेहूं की खरीद की जाएगी।
श्री अरोड़ा ने बताया कि वर्ष 2011 में मुख्य खरीद सेंटर डबवाली के सबयार्ड खरीद सेंटर चौटाला के अलावा 13 खरीद सेंटर बनाए गए है। जिसमें रिसालियाखेड़ा, अबूबशहर, कालूआना, लोहगढ़, गंगा, गोरीवाला, हैबूआना, मलिकपूरा, देसूजोधा, मौजगढ़, बिज्जूवाली, रत्ताखेड़ा व चट्ठा शामिल है।
श्री अरोड़ा ने बताया कि पिछले वर्ष 2010 में सरसों की आवक 11 हजार 624 किवंटल थी और इस वर्ष 2011 में 14 अप्रैल तक 20 हजार किवंटल के करीब सरसों की आवक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि गांवों में बने खरीद सेंटरों पर बिजली पानी व सफाई का उचित प्रबंध किया गया है और स्थानीय अनाज मंडी में सड़क के दोनों तरफ सफेद पट्टी लगाई गई है और किसानों व व्यापारियों को निर्देश दिए गए है कि गेहूं की उतराई सफेद पट्टी के अंदर हो ताकि मंडी में आने जाने वाले वाहनों को असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि सोमवार, वीरवार व शनिवार को गेहूं की खरीद के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग, बुधवार को हरियाणा एग्रो डिपार्टमेंट, शुक्रवार को हरियाणा वेयर हाऊस तथा मंगल कान्फैड विभाग द्वारा गेहूं की खरीद की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें