डबवाली(www.thepressreporter.com)शहर डबवाली पुलिस ने अदालत के निर्देश पर तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीडन की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया है। डबवाली के वार्ड नंबर 10 निवासी ममता पुत्री इंद्रपाल ने बताया कि उसकी शादी सिरसा की एमसी कॉलोनी निवासी विजय के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने जरूरत के अनुसार घरेलू सामान दिया था मगर ससुराल पक्ष के लोग लगातार और दहेज लाने की मांग करते आ रहे हैं। मांग पूरी न होने पर उसे तंग किया जा रहा है। ममता की शिकायत पर डबवाली पुलिस ने विजय, सास आशा देवी तथा ससुर राजकुमार के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें