डबवाली, 8 अप्रैल -शहर के चौटाला रोड स्थित विनय टेलीकॉम से बीती रात चोर ताला तोड़कर हजारों रुपयों के नए-पुराने मोबाइल सैट चुराकर ले गए। दुकान मालिक विजय पुत्र अशोक ने बताया कि आज सुबह पड़ोस की दुकान के मालिक ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। सूचना मिलने पर विजय तुरंत दुकान पर गया। उसने देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था और ताला तोडऩे में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी मौके पर पड़ी हुई थी। उसने दुकान के अंदर देखा तो मोबाइल सैट गायब मिले। विजय के अनुसार चोर दुकान से 40 नए व 30 पुराने मोबाइल सैट चुराकर ले गए। उसने बताया कि चोर लगभग एक लाख रुपये का सामान चुराकर ले गए हैं। चोरी की शिकायत पुलिस थाने में दी गई है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 8 अप्रैल 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें