डबवाली-(thepressreporter.com)8 अप्रैल गांव अलिकां के जलघर में तैनात चौकीदार की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। चौकीदार गोविंद पुत्र गोम बहादुर निवासी लूम (नेपाल) का शव जलघर में बने क्वाटर में मिला है। गांव डबवाली में तैनात बेलगार्ड महिंद्र पाल ने पुलिस को दी सूचना में बताया कि आज प्रात: डबवाली गांव में पानी न आने के कारण वह इसका कारण जानने के लिए अलीकां के जलघर में गया तो वहां पर चौकीदार गोविंद राम को नदारद पाने पर वह उसके क्वाटर में गया तो वह मृत अवस्था में फर्श पर पड़ा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत उसे उसके वारिसों को सौंप दिया। चौकीदार की मौत अभी तक रहस्य बनी हुई है। माना जा रहा है कि गोविंद बहादुर की मौत हार्टअटैक के कारण हुई है।
Young Flame Headline Animator
शुक्रवार, 8 अप्रैल 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें