डबवाली। गांव मशाना से होकर बहने वाले नाले के पास टिब्बे की आड़ में गौ वंश का वध करके उसके मांस और चर्बी का निर्यात करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आठ पर मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गांव मशाना के नेशनल हाईवे स्थित खेतों में हड्डियां बिखरी हुई पाई और कुत्तों के मुंह में हड्डियों को देखकर उनका पीछा करते हुए ग्रामीणों ने उस स्थल को ढूंढ निकाला, यहां पर मिट्टी के टिल्लों की आड़ में गौकशी की जा रही थी। उन्होंने इस मामले को गांव के सरपंच शमिंद्र सिंह के समक्ष उठाया। शमिंद्र सिंह ने किसानों के साथ जाकर मौका देखा और इसकी जानकारी गुरूद्वारा की मार्फत स्पीकर से ग्रामीणों को दी। गांव में गौ हत्या के मामले को लेकर भड़क उठा। ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका पर गौकशी कर रहे आठ लोगों को हथियारों सहित काबू करके इसकी सूचना थाना संगत पुलिस को दी।
गांव के सरपंच शमिंद्र सिंह के मुताबिक इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौका पर पहुंची। लोगों ने पुलिस को मौका पर गौ चर्बी से भरी यूटीलीटी, गौ हत्या के लिए प्रयुक्त होने वाले हथियार, गौ वंश के अस्थि पिंजर बरामद करवाए। साथ में मौका पर पकड़े गए छह जनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
थाना संगत प्रभारी एसआई रछपाल सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दिए ब्यान के आधार पर राजकुमार पुत्र गोपाल दास निवासी संजय नगर, बठिंडा, जगरूप सिंह पुत्र जंग सिंह निवासी गहरी बुट्टर, तीर्थ सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी देओन, दीपू सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी आभा बस्ती, गली नं. 3, बठिंडा, पूर्ण सिंह पुत्र ईशर सिंह निवासी संजय नगर, बठिंडा, सोनू पुत्र काका बाबा निवासी संगुआना बस्ती, बठिंडा, गोलू पुत्र काका बाबा निवासी बठिंडा, अर्जुन दास पुत्र गोपाल दास निवासी संजय नगर बठिंडा के खिलाफ दफा 268/269/270/278/295/427 आईपीसी के तहत केस दर्ज करके सोनू और गोलू के अतिरिक्त अन्य छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इधर इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने संगत मण्डी में प्रदर्शन किया और थाने का घेराव कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। इस मौक्े पर सुखपाल सरां, डबवाली जन सहारा सेवा संस्था के आरके नीना, गौशाला संगत के अध्यक्ष राजकुमार राजू उपस्थित थे।
Young Flame Headline Animator
रविवार, 8 मई 2011
गौ वंश का वध करके उसके मांस और चर्बी का निर्यात करने का सनसनीखेज मामला सामने आया
लेबल:
गौ वंश,
cow,
dabwali news,
punjab govt
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें