Young Flame Headline Animator
शनिवार, 7 मई 2011
सुखबीर बादल का घेराव करेंगे बेरोजगार पीटीआई अध्यापक
डबवाली (यंग फ्लेम) डबवाली के साथ लगते पंजाब क्षेत्र में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के हलका लंबी में बेरोजगार पीटीआई अध्यापक यूनियन की ओर से हलका लंबी में निरंतर चली आ रही भूख हड़ताल 70वें दिन भी जारी रही। उक्त बेरोजगार अध्यापकों की मांगों की ओर सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है, जिस कारण उन्होंने संघर्ष तेज करने की घोषणा की है। इसके तहत जलालाबाद में उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल द्वारा विकास कार्य का जायजा लेने के लिए 9 व 12 मई को रखे गए कार्यक्रमों में बादल का घेराव व रैलियों को भंग करने का फैसला किया गया है। इस अवसर पर यूनियन के प्रधान मनदीप सिंह कूंदी, सलाहकार रविंदर कुमार जलालाबाद व देव राज ने कहा कि पीटीआई यूनियन की 4500 पदों को भरने की मांग को सरकार अभी तक पूरा नहीं कर पाई है। उन्होंने बताया कि अपने हकों के लिए संघर्ष को और तेज करने के लिए यूनियन के सभी मेंबरों के साथ बैठक करके यह फैसला लिया गया है। इसी तरह गावों में सरकार द्वारा किए वायदों संबंधी सीडिया दिखा कर सरकार की पोल खोली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि नन्हीं छाव का नारा लगाने वाली बीबी हरसिमरत कौर बादल की उपस्थिति में बठिडा में अकाली वर्करों द्वारा महिला पीटीआई अध्यापकों से की गई मारपीट संबंधी भी लोगों को अवगत करवाया जाएगा। इस मौके पर सिमरनजीत मानसा, देवराज, कृष्ण कुमार नाभा, जसविंदर ङ्क्षसह, इद्रजीत ङ्क्षसह, जस्सी मानसा, महेन्द्र पाल, देस दीपक, मनदीप कुमार, नीलम रानी, सर्बजीत कौर, मोनिका रानी, रजनी बाला, सुनीता रानी, नरेन्द्र कौर, सुनीता रानी, कुलविंदर कौर व सविता रानी सहित अन्य मौजूद थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें