डबवाली-सरकार द्वारा राष्ट्रीय मार्गों का सौंदर्य करण तो करवाया जा रहा है लेकिन इस विकास की राह में वाहन चालकों के लिए कई समस्याएं पैदा हो गई है। समस्या भले ही किसी मोहल्ले या कालोनी की हो, लेकिन कभी न कभी जूझना सभी को पड़ता है। यह अलग बात है कि चंद पल की मुश्किल मानकर परेशा
नी को नज
रअंदाज कर दिया जाए। दरअसल हम उन सड़कों की बात कर रहे हैं, जिनके बीच बिजली के खंभे व सड़क पर लगे किलोमीटर दर्शाने वाले साईन बोर्ड रोड़ा बनकर खड़े हैं। इससे लोगों का आवागमन तो दूभर हुआ ही, हादसों की आशंका भी बनी हुई है। कई शिकायतों और गुहारों के बाद भी खंभे सड़क के बीच से नहीं हट सके। डबवाली से सिरसा रोड पर विद्युत निगम कार्यालय के समीप लगा किलोमीटर दर्शाने वाला साईन बोर्ड व
कालांवाली टी प्वाईट पर लगा बोर्ड हादसों को निमंत्रण दे रहा है। जोकि मार्ग के सौंदर्य करण पर एक गहरा दाग है। वहीं सरकार के विकास कार्यों पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे है। क्योंकि सोचने वाली बात है की राष्ट्रीय मार्ग जिस पर करोड़ों रूपए हर वर्ष खर्च किए जाते है। इस कार्य की रूपरेखा तैयार करने के लिए सरकार द्वारा काफी अधिकारियों का सहारा लिया जाता है। लेकिन संबंधित विभाग न जाने क्यों आंखें मूंद कर किसी हादसे का इंतजार कर रहा है। अब देखना यह है कि मुसीबत बने सड़कों के बीच खड़े पोल के खिलाफ प्रशासन क्या कार्रवाई करेगा यह निश्चित नहीं है।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें