डबवाली (यंग फ्लेम) उपमंडल के गांव लोहगढ की एक युवती ने गांव के ही एक युवक पर शरिरिक शोषण करने व जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए उक्त युवक के खिलाफ थाना सदर डबवाली में एक शिकायत दर्ज करवाई है।
पीडि़ता ने गांव के ही युवक छिन्दरपाल पुत्र फम्मन सिंह जाति राय सिख पर आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त युवक पिछले डेढ दो माह से उो डरा धमका कर उसका शरीरिक शोषण कर रहा था और बीते दिवस पीडि़ता के पिता गांव से बाहर गए हुए थे और उसकी माता लोगों के घरों में बर्तन साफ करने गई थी और पीडि़ता बाद दोपहर अढाई बजे के करीब एक परचून की दुकान से गुड लेकर वापिस अपने घर लौट रही थी कि उसको रास्ते में छिन्दरपाल ने रोक लिया और विजय कुमार नाई के खाली पड़े मकान में जबरदस्ती पकड कर ले गया और उससे अश£ील हरकते करने लग गया उसके मना करने पर भी वह नहीं माना तो उसने शोर मचा दिया तो शोर सुनकर उसकी माता अचानक वहां आ गई और उक्त युवक वहां से फरार हो गया। इस संदर्भ में थाना सदर के प्रभारी रतन सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गांव लोहगढ़ निवासी युवती की शिकायत पर गांव के ही युवक छिन्दरपाल पुत्र फम्मन सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी गई है।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें