डबवाली (यंग फ्लेम) माता शान्ती देवी इन्स्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने जिले में एक बार फिर बाजी मारी। हरियाणा नर्सेस रजिस्टरेशन कांसिल चण्डीगढ़ द्वारा जी.एन.एम. का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें संस्थन का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। संस्थान के प्रथम वर्ष
की 24 एवं द्वितीय वर्ष की 46 छात्राओं ने वरियता (डिस्टिंक्शन-80 प्रतिशत से ज्यादा) प्राप्त की, जो सिरसा जिले में प्रथम रहा। इस अवसर पर संस्थान की छात्राओं ने खुशी जाहिर की।
संस्थान के डायरैक्टर विकास गर्ग एवं प्राचार्य वेद शर्मा ने समस्त स्टाफ एवं छात्राओं को बधाई दी एवं मिठाई वितरित की। संस्थान के चेयरमैन डा. सोहन लाल सिंगला, उप चेेयरमैन संजय दानेवालिया एवं सचिव अशोक सिंगला ने सभी को बधाईयां दी। इस अवसर पर मोनिका, किरण, मनप्रीत एवं नेहरा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें