डबवाली(यंग फ्लेम)क्षेत्र के गांव चोरमार के गुरुद्वारा के सरोवर में एक महिला ने ंसंदिग्ध परिस्थितियों में कूदकर अपनी जान दे दी। मृतक जसपाल कौर (45) पत्नी नत्था सिंह गांव चोरमार की रहने वाली थी। आज सुबह गुरुद्वारा में रहने वालों में सरोवर में महिला का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना ओढ़ां पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को सरोवर से बाहर निकाला जिसकी पहचान जसपाल कौर पत्नी नत्था सिंह के रूप में हुई। मृतका के पति नत्था सिंह ने पुलिस को बताया कि बीती शाम जसपाल कौर डाक्टर के पास दवा लेने का नाम लेकर घर से गई थी मगर वापस नहीं लौटी। वे रात भर उसकी तलाश करते रहे मगर कोई सफलता नहीं मिली। आज सुबह ही गुरुद्वारा के जलघर में उसका शव मिला। नत्था सिंह ने यह भी बताया कि जसपाल कौर पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थी। संभवत: उसी परेशानी के चलते उसने सरोवर में कूदकर अपनी जान दे दी। ओढ़ां थाना के पुलिस अधिकारी सुभाष ने बताया कि मृतका के पति के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
Young Flame Headline Animator
शनिवार, 25 जून 2011
गुरुद्वारा के सरोवर में महिला की मौत
डॉक्टर के पास दवा लेने की बात कहकर गई थी घर से
लेबल:
dabwali news,
haryana police,
YoungFlame
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें