डबवाली (यंग फ्लेम) श्री गुरूग्रंथ साहिब सत्कार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह खालसा ने कहा है कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा के संत गुरमीत सिंह माहौल बिगाडऩे का प्रयास कर रहे हैं। डेरामुखी सिखों की भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जो अनुचित है। वे आज यहां गुरुद्वारा दशमी पातशाही में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले गुरु गोबिंद सिंह जैसी पोषाक पहनकर सिखों की धार्मिक भावना को आहत किया था और अब गुरुनानक देव से अपनी तुलना करके फिर से माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ताजा घटनाक्रम के तहत डेरा में आयोजित एक समागम में गुरुबाणी का कीर्तन करने वाला एक रागी जोकि अपना नाम सविंद्र ङ्क्षसह बताता है ने डेरा प्रमुख को श्री गुरु नानकदेव के समान बताया है तथा अपनी तुलना मरदाना से की है। वीडियो में दिखाया गया है कि डेरा प्रमुख एक ऊंचे स्थान पर बैठा है और एक अमृतधारी रागी जोकि उससे कई फुट नीचे बैठा है, कीर्तन कर रहा है और डेरा मुखी को केंद्रित करके उसका अर्थ भी कर रहा है। रागी डेरा मुखी के बारे में कहता है कि जिस तरह गुरु नानकदेव के साथ मरदाना जी कीर्तन करते थे ठीक उसी तरह हमें भी सतगुरु के दरबार में हाजिरी भरने का मौका मिला है। खालसा ने कहा कि यह सब डेरामुखी की पहल पर और साजिस के तहत किया जा रहा है। उनका आरोप है कि यदि सिख समुदाय के लोग मांग को लेकर रास्ता जाम करते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया जाता है मगर डेरा के लोग कई दिन तक धारा 144 का उल्लंघन करते रास्ता जाम करते हैं मगर उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया जाता। यह सब प्रशासन की शह पर हो रहा है। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को सिख समुदाय के नेताओं की बैठक हुई थी जिसमें निर्णय लिया गया था कि जो रागी अपने आप को मरदाना बता रहा था उसे श्री अकाल तख्त पर पेश होना होगा। उन्होंने डेरामुखी को इस तरह की साजिस को बंद करने तथा सिखों की भावनाओं को आहत करने से बाज आने की बात कही है।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 26 जुलाई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें