डबवाली-रिसालियाखेड़ा-रामगढ़ रोड़ पर बिजली विभाग द्वारा लगाया गया एक बिजली का खंभा पिछले लंबे समय से झुका हुआ था, लेकिन आज तक उस खंभे की तरफ बिजली विभाग के कर्मचारियों की निगाह भी नहीं पड़ी। क्षेत्र केे लोगों के कहने पर लोकप्रिय दैनिक 'यंग फलेम' में 'घटना होने का इंतजार, कौन होगा जिम्मेवार' के शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। जिसका असर बिजली विभाग के कर्मचारियों पर काफी हद तक देखने को मिला तथा कर्मचारियों ने बीते दिनों उक्त खंभे को सही करवा दिया। क्षेत्र के लोगों ने 'यंग फलेम' समाचार पत्र का धन्यावाद करते हुए कहा कि इस खंभे के सड़क किनारे होने की वजह से यहां पर कभी भी कोई बड़ी अनहोनी घटना होने का खतरा बना रहता था। उनके द्वारा तो विभाग के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया है, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस खंभे की तरफ ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। थक-हार कर उन्होंने 'यंग फलेम' समाचार पत्र का सहारा लिया और उनकी समस्या का सामाधान हो गया।
Young Flame Headline Animator
मंगलवार, 26 जुलाई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें