बिज्जूवाली, 2 सितम्बर ( हेमराज बिरट )। क्षेत्र के गांव रिसालिया खेड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में गत दिवस राज्य शैक्षणिक अनुसंधान
संस्थान की ओर से युवा संसद का आयोजन किया गया। जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में डिंग से वरिष्ठ हरमेल सिंह और विजय सचदेवा ने भाग लिया। युवा संसद में विद्यार्थियों ने मुख्य रूप से भ्रष्टाचार, शिक्षा का अधिकार, बाढ़, जनलोकपाल, महंगाई और सामाजिक कुरितियों संबंधी मुद्दे उठाए गए तथा सांसदों के मध्य तीखी बहस भी देखने को मिली। युवा संसद के दौरान प्रधानमंत्री की भूमिका कक्षा 9वीं के अजय कुमार ने निभाई। इसी प्रकार वित्त मंत्री के रूप में 12वीं के नानक चंद, स्पीकर 9वीं के रोबिन, पयर्टन मंत्री 9वीं के योगेश, संचार मंत्री 9वीं के रजनीकांत, कृषि मंत्री 9वीं के अरविंद, श्रम मंत्री 9वीं के अजय, खाद्य मंत्री 9वीं के संदीप कुमार बने तथा युवा संसद में विपक्ष के नेता के रूप में 9वीं के अभिषेक, राधेश्याम, सूर्यप्रकाश और 12वीं की मोहित कुमारी सहित अनेक विद्यार्थी नजर आए। युवा संसद का कार्यक्रम एक घंटे से ज्यादा समय तक जारी रहा। स्कूल के मुख्याध्यापक भूप सिंह ने बताया कि स्कूलों में समय-समय पर युवा संसदों का आयोजन होने से विद्यार्थियों की मानसिक शक्ति बढ़ती है और उन्हें लोगों के सामने अपने विचार बोलने का अवसर मिलता है। इस मौके पर देवरनंद, कमल जैन व ओमप्रकाश सहित समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें