डबवाली, डॉ सुखपाल सावंत खेडा
जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों का आंकलन करने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक कुलदीप नंदा व पवन गोदारा कांग्रेस भवन पहुंचे। कांग्रेस भवन में पर्यवेक्षकों के सामने अपनी हाजिरी उपस्थित करवाने के लिए सैकड़ों टिकटार्थियों ने दिन भर कांग्रेस भवन में रौनक लगाए रखी। पांचों विधानसभा सीटों से 106 उम्मीदवारों ने टिकट के लिए आवेदन किया। सबसे अधिक कालांवाली आरक्षित सीट से पर्यवेक्षकों को 40 आवेदन प्राप्त हुए। इसके पश्चात रानियां से 20, ऐलनाबाद से 19, सिरसा से 15 व डबवाली से 12 आवेदन कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के पहुंचे। आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र के साथ अपना बायोडाटा संलग्न किया जिसमें अपनी राजनीतिक गतिविधियों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला हुआ था। सिरसा से होशियारी लाल शर्मा ने अपने निवास स्थान से हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस भवन में उपस्थित होकर अपना आवेदन किया। जबकि डबवाली से डा. केवी सिंह के कार्यकर्ता उनका आवेदन करने के लिए यहां पहुंचे। इसी प्रकार कालांवाली आरक्षित विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रबल दावेदार माने जाने वाले मनीराम केहरवाला ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर अपना आवेदन पर्यवेक्षक कुलदीप नंदा व पवन गोदारा को सौंपा। विशेष बात यह रही कि सिरसा से पांच बार विधायक बने लक्ष्मण दास अरोड़ा का आवेदन पर्यवेक्षकों के पास नहीं पहुंचा। इससे साफ जाहिर होता है कि इस बार अरोड़ा स्वयं चुनाव मैदान में उतरने की बजाय अपनी पुत्री सुनीता सेतिया को उम्मीदवार बनाने की पैरवी करेगे।
जैसे ही शुक्रवार को लगभग 11 बजे पर्यवेक्षक कुलदीप नंदा कांग्रेस भवन पहुंचे तो टिकटार्थियों द्वारा उनका स्वागत किया गया और उन्होंने टिकटार्थियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें पूरी तरह से लोकतांत्रिक तंत्र को अपनाया जाता है। उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा हलकों से चाहवान उम्मीदवार प्रत्याशी बनने के लिए आवेदन कर सकता है मगर आगे का काम पार्टी हाईकमान का है। उन्होंने कहा कि उसी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाएगा जो लोगों के साथ जुड़ा हो, जिसे लोगों का पूर्णतया स्नेह मिल रहा हो तथा पार्टी को विश्वास हो कि यह उम्मीदवार अपने क्षेत्र से विजयी हो सकता है। उन्होंने सभी टिकटार्थियों से हलका वाइज आवेदन करने के लिए आग्रह किया और उसके पश्चात सर्वप्रथम डबवाली हलका के टिकटार्थियों ने अपने आवेदन जमा किए। जबकि अंत में सिरसा जिला के टिकटार्थियों को आवेदन जमा करने का नंबर मिला। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के लिए आवेदन देने वालों में कुलदीप सिंह गदराना, गुररत्नपाल किंगरा, मा. सूबे सिंह, अनिल खोड सहित कई नए चेहरे भी दिखाई दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें