डबवाली,
डॉ सुखपाल सावंत खेडा
सिरसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की सही उम्मीदवारी के लिए इस क्षेत्र के सभी गांवों से आए हजारों लोगों ने जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान होशियारी लाल शर्मा को प्रभावशाली व भारी मतों से जीत हासिल करने में सक्षम बताते हुए पर्यवेक्षकों के सामने दावा पेश किया। इस दौरान गांवों से आए पंचों, सरपंचों तथा आम लोगों ने विशाल जुलूस की शकल में कांग्रेस भवन पहुंचकर शर्मा के समर्थन में अपना दावा पेश किया। इससे पहले होशियारी लाल शर्मा के निवास पर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड से आए समाज के सभी वर्गो के लोगों ने इस काफिले में शामिल होकर शर्मा को मजबूत उम्मीदवार साबित करने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी। शर्मा के समर्थकों ने पर्यवेक्षकों के सामने एक ज्ञापन के माध्यम से दावा पेश करते हुए कहा कि होशियारी लाल शर्मा ने 40 साल तक कांग्रेस पार्टी की निष्ठा से सेवा की है और हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए पार्टी की मजबूती का कार्य किया है। समर्थकों का कहना है कि होशियारी लाल शर्मा ही ऐसे कांग्रेस के सिपाही है जिन्होंने विरोधी दलों की सरकारों में भी जनता के हितों की डटकर रक्षा की है। उन्होंने बताया कि शर्मा का किसी भी क्षेत्र में कोई विरोधी नहीं है। अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने उन्हे हमेशा अपने परिवार के सदस्य प्यार व मान सम्मान दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें