

डबवाली, डॉ सुखपाल सावंत खेडा
बिजली बोर्ड कार्यालय के सामने हुए सड़क हादसे में दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में छह लोग घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे डा. अशोक कुमार अपने सहयोगी जगपाल पुत्र साहब लाल के साथ किराये पर ली गई इंडिका कार नंबर आरजे-31-सीए-1570 में सवार होकर जयपुर से सिरसा एक कैंप लगाने हेतु जा रहे थे। कार का चालक मलकीत सिंह पुत्र राम हनुमानगढ़ निवासी था। जब कार सिरसा रोड स्थित हरियाणा बिजली बोर्ड कार्यालय के समीप पहुची तो गाड़ी को तेजगति से ओवर टेक करते समय सामने से आ रही स्विफ्ट कार नम्बर पीबी-03-4-0057 से जोरदार टक्कर हो गई। जोकि ऐलनाबाद से बठिण्डा जा रही थी। कारों में सवार डॉ. अशोक कुमार, जगपाल व कार चालक मलकीत सिंह घायल हो गए और दूसरी कार में सवार गुरदीप सिंह पुत्र नच्छत्तर सिंह, विरेश कुमार पुत्र मंगत राम बठिण्डा निवासी गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ऐम्बूलैन्स घटना स्थल पर पहुची तथा घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। जहा चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार के पश्चात मलकीत सिंह, जगपाल, विरेश कुमार व गुरदीप सिंह की गम्भीर हालत को देखते हुए सिरसा रैफर कर दिया। जबकि डा. अशोक कुमार व हरमेश को मामूली चोटों के चलते प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें