
सिरसा,( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
जागरण संवाददाता विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों द्वारा भरे गए नामांकन पत्र में कुल 65 लोगों का नामांकन पत्र सही ठहरा। जिले के पांचों हलकों से कुल 91 लोगों ने परचा दाखिल किया था जिसमें 26 का उम्मीदवारी किसी न किसी वजह से खारिज कर दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त युद्धवीर सिंह ने बताया कि सिरसा विधानसभा क्षेत्र से 28 उम्मीदवारों ने अपने नामाकन पत्र दाखिल किए जिनमें से 22 उम्मीदवारों के नामाकन पत्र सही पाए गए। स्वीकृत किए गए नामाकन पत्रों में काग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण दास अरोड़ा, इनेलो के पदम जैन, हजका प्रत्याशी वीरभान मेहता, भाजपा के रोहताश जागड़ा, बसपा प्रत्याशी शाति स्वरूप, रालोद के राकेश, सभापा के विनोद कुमार, राकापा के भूपेंद्र सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में कृष्ण कुमार, गोपाल कुमार, जमना बाई, जुगल किशोर, नसीब सिंह, पवन कुमार, बचन लाल, शाम सुंदर, सरस्वती देवी, सुनीता देवी, सुभाष चंद्र, सुरिद्र कुमार, सुरेश कुमार के नाम शामिल है। रानियां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 19 उम्मीदवारों की सूची में से जाच के दौरान 13 उम्मीदवारों के नामाकन पत्र स्वीकृत किए गए हैं जिनमें इनेलो प्रत्याशी कृष्ण लाल, हजकां गुरमीत सिंह, काग्रेस के रणजीत सिंह, बसपा के वीर सिंह, भाजपा के शीशपाल, माकपा के स्वर्ण सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशियों में ओमप्रकाश, कृष्ण लाल, गगन दीप, मदन लाल, वीरेद्र कुमार, सतदेव, सागर मल के नामाकन पत्र सही पाए गए। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 16 उम्मीदवारों में से 10 उम्मीदवारों के नामाकन पत्र जिनमें भाजपा प्रत्याशी अमीर चंद मेहता, इनेलो प्रत्याशी ओमप्रकाश चौटाला, हजकां प्रत्याशी देवीलाल बैनीवाल, बसपा प्रत्याशी प्रसन्न सिंह खोसा, काग्रेस प्रत्याशी भरत सिंह बैनीवाल, सभापा सुधीर कुमार बैनीवाल व निर्दलीय प्रत्याशियों में अनिल कुमार, इद्रपाल मिस्त्री, कमलेश शर्मा, राजेराम कासनिया के नामाकन स्वीकृत किए गए है। डबवाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 16 उम्मीदवारों में से 12 सही पाए गए। जिनमें इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला, हजकां प्रत्याशी कुलदीप सिंह, काग्रेस प्रत्याशी डा. केवी सिंह, बसपा प्रत्याशी प्रीत महेद्र सिंह, भाजपा प्रत्याशी रेणु, सभापा के प्रत्याशी रणबीर सिंह तथा निर्दलीय में गगनदीप, जगदेव सिंह, मंजुबाला, रविंद्र सिंह, साधुराम, सुनाईना के नामाकन पत्रों को मंजूर किया गया है। कालावाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 12 में से 8 सही पाए गए। जिनमें बसपा प्रत्याशी मेजर सिंह, भाजपा प्रत्याशी रतन लाल, हजकां प्रत्याशी राजेश कुमार, काग्रेस के प्रत्याशी सुशील कुमार, शिरोमणि अकाली दल के प्रत्याशी चरणजीत सिंह, सपा के राजकुमार तथा निर्दलीय ओमप्रकाश व जसवीर सिंह के नामाकन स्वीकृत किए गए है। बाकी उम्मीदवारों के नामाकन पत्र रद्द कर दिए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें