
सिरसा,( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
: हत्या के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को अंबाला स्थित सीबीआई की अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सिरसा में पेश किया गया। शनिवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को पत्रकार छत्रपति हत्याकांड मामले में अंबाला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सिरसा कोर्ट में पेश किया। सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश एएस नारंग के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए मृतक पत्रकार छत्रपति के पुत्र एवं मुख्य गवाह अंशुल छत्रपति पेश हुए। दोनों पक्षों के वकीलों में करीब छह घंटे बहस हुई। सुनवाई के दौरान रणजीत हत्याकांड में शामिल जसबीर सिंह, अवतार सिंह व इंद्रसेन तथा छत्रपति प्रकरण में आरोपी कुलदीप, निर्मल व किशन लाल भी पेश हुए। दूसरी ओर साध्वी यौन शोषण व रणजीत हत्याकांड मामले में भी दोनों पक्षों में बहस हुई। छत्रपति हत्याकांड में सीबीआई की विशेष अदालत के जज एएस नारंग ने 24 अक्टूबर व रणजीत हत्याकांड व साध्वी यौन शोषण मामले में आगामी तिथि छह अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें