Young Flame Headline Animator
गुरुवार, 3 सितंबर 2009
शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए बैठक आयोजित
सिरसा (sukhpal) जिला निर्वाचन अधिकारी युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने विधानसभा चुनाव को शांतिमय ढंग से संपन्न करवाने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व जिला अधिकारियों के साथ लघुसचिवालय में बैठक की। ख्यालिया ने सभी राजनीतिक दलों से चुनाव आयोग द्वारा दी गई हिदायतों का पालन करने के लिए उनके सहयोग का आह्वान किया। ख्यालिया ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दी गई हिदायत अनुसार जिला में किसी भी सरकारी भवनों, कार्यालय परिसरों व सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार के बैनर, कटआऊट, होर्डिंग व अन्य किसी प्रकार की प्रचार सामग्री चस्पा नहीं करने दी जाएगी। सरकारी भवनों के साथ-साथ निजी स्थानों पर बिना किसी अनुमति के प्रचार सामग्री चस्पा करने या लगाने पर भी रोक रहेगी। उन्होंने कहा कि निजी भवनों व स्थानों पर प्रचार सामग्री चस्पा करने से पहले संबंधित मालिक से लिखित रुप में आज्ञा लेनी होगी। ख्यालिया ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार चुनाव के दौरान रात्रि दस बजे से लेकर प्रात: छह बजे तक लाऊडस्पीकर के इस्तेमाल पर मनाही होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतानुसार किसी भी राजनीतिक पार्टी को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा। यदि कोई भी दल प्रत्याशी या अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि चुनाव आयोग की इन हिदायतों का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान चुनाव आयोग से संबंधित हर प्रकार की जानकारी जिला प्रशासन की वैब साईट पर उपलब्ध होगी और हिदायत संबंधित कॉपी निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। पुलिस अधीक्षक सुभाष यादव ने सभी दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव के दौरान हर प्रकार की सुरक्षा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि चुनाव के दौरान उत्पात मचाने वाले लोगों से प्रशासन द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों द्वारा की जाने वाली सभाओं व जलसों की सूचना प्रशासन को दी जाए ताकि समय रहते पुलिस बल मुहैया करवाया जा सकें। उन्होंने कहा कि जितना संभव हो सकें अपराधिक गतिविधियों से संलिप्त व्यक्तियों को चुनाव प्रचार में शामिल न किया जाए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. जे.गणेशन, नगराधीश बलराज जाखड़, पूर्व विधायक सीताराम, ज्योति प्रकाश गुप्ता, रेणु शर्मा, हितेश शर्मा, कुलदीप भांभू, होशियारी लाल शर्मा, वीरभान मेहता व अन्य दलों से संबंधित प्रतिनिधि व प्रशासन के आला अधिकारी उपस्थित थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें