
ओढा,( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- : विधानसभा चुनावों में सभी पाíटयों को आदर्श आचार संहिता के पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए है जिसके तहत सभी गावों मे होर्डिंग लगाने के लिए विशेष स्थानों को निर्धारित किया है। इस बारे में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राम सिंह ने सभी ग्राम सचिवों को आदेश जारी किया है कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित स्थानों के अतिरिक्त कहीं भी अन्य जगहों पर प्रचार सम्बंधी बैनर व होर्डिग न लगाने दिया जाए। इस आदेश में विभिन्न गावों में जगहों के बारे में बताया गया है कि गाव हस्सु, असीर, नारग, तिगड़ी, चट्ठा, खोखर, घुकावाली, माखा, दादू, धर्मपूरा, सिंघपूरा, तारूआना, तिलोकेवाला, खतरावा, तख्तमल, केवल, चकेरिया, मिठड़ी व मलिकपूरा में बस स्टेण्ड के पास तथा देसु मलकाना, चौरमार में गुरुद्वारा के पास और ओढा में कालावाली रोड कैंचियों पर, जगमालवाली व पिपली में कालावाली-डबवाली रोड पर, टप्पी में सिरसा डबवाली हाइवे पर होर्डिग लगाने की जगह निर्धारित की है। इन निर्धारित जगहों के अलावा अन्य स्थलों पर बोर्ड लगाना आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें