
डबवाली ( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)- : गाव गोरीवाला में आज एक इनेवा पिकअप की भयंकर टक्कर में दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों को सड़क के नजदीक कार्य कर रहे किसानों ने अस्पताल पहुचाया। जानकारी अनुसार रामपुरा निवासी इनेवा ड्राइवर विनोद कुमार बिज्जाूवाली रोड पर पेट्रोल पम्प से पेट्रोल डलवाकर रोड पर चढ़ ही रहा था की बिज्जाूवाली की तरफ से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई जिससे इनेवा व पिकअप में सवार दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों को एक निजी हस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई व एक व्यक्ति के सिर में ज्यादा चोट के कारण डबवाली रेफर कर दिया गया है। मुक्सर पंजाब निवासी पिकअप ड्राइवर राजेंद्र ने बताया की वे रानिया में भोग पर जाकर वापिस पंजाब लौट रहे थे की अचानक रोड पर चढ़ रही इनेवा से पिकअप की टक्कर हो गई जिससे इनेवा व पिकअप में सवार सभी लोगों को मामूली चोटे आई है। पुलिस घटना की जाच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें