सिरसा( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय पर यूजीसी की मेहरबानियां अंजाम तक पहुंचती दिखाई देने लगी है। सामान्य विकास सहायता स्कीम के तहत ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इस विश्वविद्यालय को डेढ़ करोड़ रुपये जारी करने की स्वीकृति प्रदान की है। यूजीसी द्वारा जारी की जा रही इस अनुदान राशि से चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय का चहुमुखी विकास संभव हो सकेगा और विकास के विविध कार्यो को गति मिल सकेगी।
केंद्रीय अनुदान के लिए यूजीसी की धारा-12बी के तहत सूचीबद्ध होने के उपरांत चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की उदारता सामने आने लगी है। आयोग की ओर से इस विश्वविद्यालय को ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान जनरल डेवलपमेंट एसिस्टेस स्कीम के तहत डेढ़ करोड़ रुपये की अनुदान राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे पूर्व चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय को एक करोड़ रुपये की राशि जारी की गई थी। इस तरह विश्वविद्यालय को ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अंतरिम आवंटन की 50 फीसदी की राशि जारी कर दी गई है। इस आशय की पुष्टि करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डा. केसी भारद्वाज बताते है कि आयोग द्वारा मिली स्वीकृति से संदर्भित पत्र मिल गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले कुछ दिनों में आयोग से स्वीकृत राशि विश्वविद्यालय को मिल जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मिल रही सहायता राशि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के चहुंमुखी विकास में सहायक साबित होगी। मालूम हो कि इस विश्वविद्यालय में भवनों के निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर हैं और आशा की जाती है कि यूजीसी की ओर से स्वीकृत राशि निर्माण कार्य को गति प्रदान करेगी।
Young Flame Headline Animator
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें