ओढा,( डॉ सुखपाल सावंत खेडा)-
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभागार में खण्ड स्तरीय अध्यापन शिक्षण सामग्री की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारभ खंड शिक्षा अधिकारी मंजू जायसवाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने अध्यापक ग्राट में से प्रभावशाली शिक्षण सामग्री के निर्माण और अध्यापन के समय उनका प्रयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने अध्यापकों द्वारा प्रदर्शनी में उत्साह से भाग लेने के लिए प्रशसा की। प्राचार्य सुभाष फुटेला ने आए हुए अधिकारियों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया। प्रदर्शनी में प्रस्तुत मॉडलों का अवलोकन करने के बाद प्राचार्य सुभाष फुटेला, प्राचार्य बलजिन्दर सिंह, हरमेल सिंह, नीरज आहुजा ने सर्वश्रेष्ठ अध्यापक शिक्षा सामग्री को चुना। जिसमें प्राथमिक वर्ग में गणित विषय में जीपीएस जलालआना के हेमराज अरोड़ा को प्रथम, जीपीएस असीर से हरजिंदर सिंह को द्वितीय चुना गया तथा भाषा में तख्तमल स्कूल से मनोहर ने पहला व असीर से रजनी ने दूसरा स्थान पाया। पर्यावरण विषय पर प्रस्तुत प्रदर्शनियों में जीपीएस किंगरा के जोगिन्दरपाल कौर ने प्रथम, पिपली स्कूल से माया देवी ने द्वितीय और पर्यावरण-2 में जीपीएस तिगड़ी के जसपाल व जीपीएस किंगरा के रामअवतार ने पहला व दूसरा स्थान ग्रहण किया। उच्च प्राथमिक वर्ग द्वारा पेश की गई प्रदर्शनियों में भाषा में जीजीएचएस ओढा की अल्का रानी, जीएचएस जगमालवाली की मूर्ति देवी तथा गणित में जीएसएसएस ओढा के रजनीश अरोड़ा, पन्नीवाला मोटा स्कूल से मुरारी लाल और विज्ञान विषय में पिपली स्कूल के मनोज सिंगला, पन्नीवाला मोटा की पायल शर्मा ने क्रमवार पहला दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह भूगोल में जीएचएस मिठड़ी की सुखवीर कौर ने प्रथम व जीएचएस देसू मलकाना की सुखजीत कौर द्वारा प्रदर्शित मॉडल ने द्वितीय स्थान हासिल किया। विद्यालय में इस आयोजन को सफल बनाने में महावीर मल्हान, रमेश कासल, जोगेन्द्र कुमार व मनोज कुमार आदि ने विशेष सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें